अगर यह स्थान अधूरा है
दुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी आवाज बोहोत अच्छी है लेकिन सभी तो गायक नहीं बन जाते।
कुछ लोग बहस अच्छी कर लेते हैं परंतु सभी तो वक़ील नहीं बन जाते।
स्किल होने के बावजूद अधूरापन यही स्थान देता है जब अधूरा हो।
दूसरे स्थान में मंगल
आपके पास अच्छा स्किल होने के बावजूद आप संघर्ष करेंगे और दूसरों तो बिना स्किल के सफलता प्राप्त करते देखेंगे
आप बड़े काम करने के लिए बने हैं परन्तु बड़ा काम मिलना भी तो चाहिए
आप बड़े म करने के लिए बने हैं परन्तु बड़ा काम मिलना भी तो चाहिए
दूसरे स्थान में राहु
आपका परिवार आपके कारण जगमग है परंतु यह कोई नहीं समझेगा। जितना आप घर और घर वालों के समीप रहने की कोशिश करेंगे उतना हीदुखीरहेंगे। एक बार घर से दूर जाने के बाद आप जीवन में कभी वापस पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे क्योंकि जुदाई में ही आपकी भलाई है।
दूसरे स्थान में केतु
पता नहीं आपकी आवाज़ में ऐसा कौन सा जादू है कि बहुत सारे काम केवल आपके साथ खड़े होने से पूरे हो जाएंगे।
परंतु यह सब न दूसरों के लिए जब आप काम करेंगे तब से अधिक प्रभावशाली ढंग से चलेगा।
दुनिया के लिए आप Lucky हैं।
दूसरे स्थान में सूर्य
जो काम किसी और के बस का नहीं है वो केवल आप ही कर सकते हैं इसे दुनिया याद रखेगी।
आपके ऊपर एक शेयर लागू होता है। हम अहले हुनर कब मानते थे बड़ी जोरों से मनवाया गया
दूसरे स्थान में शुभ ग्रह
शुभ ग्रहों का यहाँ होना आपके परिवार और रहन सहन को दर्शाता है। चंद्रमा कहता है की आप अच्छे परिवार से हैं परंतु आपके परिवार में एकता नहीं है।
बुध कहता है की आप बहूत अच्छे परिवार के लगते हैं परंतु आप ही को पता है रुपये पैसे की हालत आपके घर में कैसी है।
दूसरे स्थान में शुभ ग्रह
बृहस्पति कहता है की आप केवल दिखते हैं गंभीर हैं लेकिन आपका दिल बहुत बड़ा है और आपका रहन सहन हमेशा महाराजा वाला होगा चाहे धन हो या ना हो।
शुक्र कहता है की आपके घर में पैसा हो या ना हो आप दिखते रईस हैं।
सब सच सुन लो
कहाँ आप को बोलना चाहिए और कहाँ आपको नहीं बोलना चाहिए। परिवार के पास रहना है या परिवार से दूर जाना है? विदेश वगेरह?
किन उपायों से धन रुक सकता है और किस गलती से पास पड़ा धन भी जा सकता है?
ऐसा कौन सा कार्य है जो केवल आप ही कर सकते हैं जिसमें आपको भरपूर सफलता मिलने के योग हैं कुंडली का दूसरा घर ही बताता है।
क्या कहता है कुंडली का दूसरा घर हम बताएंगे आपको अच्छे से देखकर
0 Comments