प्यास यहीं से शुरू है।
आपकी तृष्णा का पता इसी स्थान से चलता है। इंसान अपने जीवन काल में इन से एक से बेइंतहा मोहब्बत करता है। पैसा फिर प्रेमिका – संतान। जब इन सब से मन भर जाए तो फिर बारी आती है अपने ज्ञान की।
पता ही नहीं चलता इंसान को कि वह अपनी कला से इतना प्रेम करता है कि कोई एक बार कह दे तेरे काम में कमी है। खून उबल पड़ेगा उसका। अपने ज्ञान के प्रति उसे भरोसा होता है कि कैसी भी परिस्थिति हो वो अपने ज्ञान के बल पर संभाल लेगा।
पांचवें घर के ग्रह
पांचवें घर के शुभ ग्रह हों या अशुभ ग्रह – इंसान को कुछ न कुछ देते अवश्य हैं। शुभ ग्रह यहाँ सच्चाई के कड़वे घूंट देते हैं। जीवन में कुछ इंसान ऐसे होते हैं जिनसे हमेशा कुछ न कुछ मिलने की उम्मीद रहती है। लेकिन होता ये है कि वे दे जाते हैं सबक। ये सबक वही कड़वे घूंट हैं जिंदगी के जिन्हें पीकर आपकी इम्मुनिटी बनती है और आप परिस्थिति से लड़ पाते हो।
पांचवें घर का मंगल
पढ़ने नहीं देगा परन्तु जिंदगी में ये प्यास रह जायेगी कि मैं पढ़ क्यों नहीं सका। मुझे पढ़ाई इतनी करनी थी। वो जो पल बीत गए सारी जिंदगी यदा कदा आपको स्वप्न में दिखते रहेंगे।
पांचवें घर का सूर्य
जिंदगी की परीक्षा में आप बिना पेपर दिए ही पास हो जायेंगे। बेशक आपके ज्ञान की तारीफ होगी परन्तु आपको भी पता है कि जिस जगह पर आप काबिज हैं उस पर हक़ किसी और का बनता था। प्रेम हो या संतान इनमे से एक ही मिलेगा।
पांचवें घर का राहु
पांचवें घर का राहु आपकी तृष्णा को कंट्रोल करेगा। अब साथ बैठे ग्रह निर्धारित करेंगे कि असल में होगा क्या? जिंदगी एक जादू के खेल की तरह हो जाएगी। कभी इस पार कभी उस पार। फिर भी लुटाने लायक पैसा आपको जरूर मिलेगा।
पांचवें घर का केतु
आपने जिंदगी में जो सीखा था जो पढ़ा था वह आपके काम न आया और न आएगा। आपको जो चाहिए था वो तो किसी और के पास है। आप जो करना चाहते थे वो तो आपसे सीख कर कोई और ही कर गया। आपको ताउम्र इसी का मलाल रहेगा।
पांचवें घर का शुभ ग्रह
गुरु हो या बुध दोनों ही विद्वान हैं। इन दोनों के लिए उत्तम स्थान है पांचवां। आप अपनी बुद्धि के लिए प्रख्यात होंगे और कभी न कभी तो दुश्मन भी आपसे सलाह लेने आएंगे। आपके आदर्श और जीवन संस्कार आपकी संतान में भी हस्तांतरित हो जाएगी।
पांचवें घर के चंद्र और शुक्र
ये प्रेम के पुजारी दोनों ग्रह इस स्थान को उकसा देंगे। फिर तो आपका जीवन दो प्रभावशाली स्त्रियों के बीच की धुरी बन कर रह जायेगा। इसकी नीव आप ही ने रखी थी इसलिए आपको तसल्ली तो होगी ही जीवन से। संतान और प्रेम दोनों ही कमाल के होंगे आपके जीवन में।
रिपोर्ट में क्या मिलेगा?
पांचवें घर की रिपोर्ट आपकी कुंडली की सार्थकता सिद्ध कर देगी प्रेम – संतान और ज्ञान के मामले में।
आपकी पढ़ाई और ज्ञान की गहराई क्या है। क्या आपका ज्ञान आपके काम आएगा?
क्या आपको प्रेम में सफलता मिलेगी ?
क्या प्रेम जीवन में लम्बा चलेगा या कुछ समय में ख़त्म हो जायेगा ?
क्या संतान से सुख की उम्मीद है ?
क्या इतना पैसा मिलेगा कि पैसे की जरूरत ही महसूस न हो ?
0 Comments