नौकरी का मतलब होता है कि आप एक निश्चित समय के लिए किसी के अधीन काम करेंगे। दसवां घर तय करता है कि आपके काम करने के दौरान आपके पास क्या सुविधाएँ होंगी। बहुत बलवान दसवां घर आपकी राजा जैसी हैसियत दर्शाता है और बहुत निर्बल दसवां घर आपके काम के खालीपन का सूचक है।
सूर्य दसवें स्थान में
पाप ग्रह हों या शुभ ग्रह दसवां घर सब संभाल सकता है। यहाँ पाप ग्रह मौजूद होने का मतलब है कि पिछले जन्म में बुरे कर्म आपके द्वारा हुए थे परन्तु उसका कितना भुगतान आप इस जन्म में कर पाएंगे ये दसवां घर बता देगा।
दसवें घर का सूर्य आपके शुभ कर्मों का सूचक है। इसका अर्थ है कि अवश्य ही आप पिछले जन्म में कोई धर्मात्मा रहे होंगे। हो सकता है कि आपने अपने फर्ज पूरे निभाए हों जिसकी निशानी होगी कि आपके पिता लम्बी उम्र प्राप्त करेंगे।
दसवें घर का चंद्रमा
आपकी कोशिश में आपको सफलता अवश्य मिलती है परन्तु एक ही दिक्कत है। आप कोशिश करते ही नहीं। आपका फोकस योजनाएं बनाने पर अधिक रहता है। आपको कोई ऐसा रोजगार चुनना चाहिए जिसमे सोचना अधिक हो काम कम करना हो। इसलिए यात्राओं से सम्बन्धित काम आपको सूट करेगा।
दसवें घर का मंगल
अत्यधिक बलशाली मंगल से आपको जीने की शक्ति मिलेगी। आपकी जान ले सके ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ बल्कि आप आप भीष्म की तरह इच्छा मृत्यु का वरण करें ऐसा संभव है। क्योंकि आपने अपने पूर्व जन्मो में अपने भाई बहनों से अतिरिक्त सेवा ले ली थी अब इस जन्म में आपको जितनी सेवा अपने भाई बहनों की करनी पड़े आप कीजिये। ये मंगल यहीं विराजमान रहेगा।
दसवें घर का बुध
पिछले जन्म का आपका हिसाब किताब काफी बाकि रहा होगा जो इस जन्म में भी आपको बिजनेस माइंड मिला है। धन कमाने के अवसर आपके पास औरों से अधिक आएंगे परन्तु रूपया पैसा आपकी समस्या नहीं है। आपकी समस्या तो है प्रेम और निष्ठा जो आपको खरीदनी पड़ेगी।
दसवें घर का बृहस्पति
बेशक अच्छे संस्कार होने के कारण आपको दूसरों के लिए जलना पड़ेगा परन्तु इस जलन को सींच लो। क्योंकि बृहस्पति का यही काम है दूसरों की मुसीबत अपने पर ले लेना। एक ज्योतिषी के तौर पर आप कामयाब हो सकते हैं क्योंकि ज्योतिषी का भी तो यही काम है। फिर भी शिक्षक, आदर्श वकील, सच्चा जज, ईमानदार पुलिस अधिकारी, आदर्श नेता इनमे से कोई न कोई रोल आपका होगा।
दसवें घर का शुक्र
आपकी कामयाबी भी सब देखेंगे और आपकी नाकामी भी सब को दिखाई देगी। आपको होश हो या न हो परन्तु आपके जीवन की अधिकतर घटनाएं जो आप अभी तक छिपाते आये हैं वो सबको पता हैं। यदि आप कामयाब होना चाहते हैं तो ब्रह्मचर्य का पालन करें। शोहरत की इच्छा को छोड़ दें परदे के पीछे से जीवन चलाएं आप किंग नहीं बन सकते तो क्या हुआ आप किंगमेकर अच्छे हैं।
शनि दसवें घर का
जब तक आप अपनी चाल चलते हैं तभी तक कामयाब हैं। जिस दिन आप दूसरों के बहकावे में आते हैं आपकी समस्याएं शुरू हो जाती है। आप किसी की सेवा क्यों कर रहे हैं ये आपको किसी से कहने की जरूरत नहीं है। आप जो करते हैं अच्छा करते हैं इसमें कोई संदेह नहीं परन्तु जब आपको अपने किये का फल नहीं मिलता और दूसरे आपकी मेहनत को चुरा कर कामयाब हो जाते हैं तो आपकी चाल बिगड़ जाती है।
दसवें घर का राहु
आपकी प्रतिभा आपकी काबिलियत और आपके हुनर से सब वाकिफ हैं। परन्तु आपको कहना नहीं आता। लोग आपकी कदर इसलिए करते हैं क्योंकि आपका जो सर्कल है वो बहुत व्यापक है। नए शहर में आप चले जाएँ तो एक महीने में अच्छा खासा सर्कल बना लेंगे। यही है आपकी ताकत। आपके लिए एक सुझाव है की जहाँ पर वाकफियत बहुत हो जाये वो जगह छोड़ कर दूसरी जगह पर वाकफियत बनाओ।
0 Comments