लाभ का अर्थ यह नहीं कि अपना ही लाभ बल्कि कुंडली का 11वां घर फायदे का सौदा साबित होता है जब यहां खास ग्रह विराजमान हो। लोग सोचते हैं 11वा घर केवल अपने लाभ के लिए होता है। जी नहीं कुंडली का 11वां घर आप जिसको सबसे अधिक प्यार करते हैं उसके लाभ के लिए होता है।
कुंडली के 11वें घर में सूर्य
सरकार की ओर से आप हमेशा सम्मानित रहेंगे इसीलिए आपको यह सब काम करना चाहिए जिसमें सरकार का योगदान हो। इनकम टैक्स समय पर भरने से सूर्य उच्च का फल देगा।
11वां घर का चंद्रमा
आपने दूसरे लोगों को देखा होगा कि हमेशा निराशा रहते हैं परेशान रहते हैं अपनी जिंदगी से। इस मामले में आप हमेशा खुश रहेंगे अपनी जिंदगी से। जिनका चंद्रमा अच्छा है वह हर किसी का राज अपने दिल में दफन रखते हैं।
11वां घर का मंगल
जहां-जहां अधिकार की बात होगी वहां आप सफल कहलाए जाएंगे इसीलिए आपको रियल एस्टेट में भाग्य आजमाना चाहिए। आप एक अच्छे एजेंट साबित हो सकते हैं।
बुध 11वे घर में
कूटनीति में आप से बढ़कर कोई नहीं होगा बल्कि लोग इस बात से हमेशा अंजाम रहेंगे कि आपका दिमाग में चल क्या रहा है यही है आपकी शक्ति। महालक्ष्मी की पूजा करें।
बृहस्पति 11वें घर में
जब जीवन में भाग्य की आवश्यकता होगी आपको हमेशा बृहस्पति का साथ मिलेगा। अपने लिए नहीं आप अपने रिश्तेदारों के लिए भी लकी है। आपकी सलाह पर चलकर लोग साम्राज्य बना लेते हैं।
11वें घर का शुक्र
सुंदर स्त्रियों का सान्निध्य आपको प्राप्त होगा बल्कि ग्लैमर आपकी इर्द रहेगा। जहां जाएंगे वहां ग्लैमर अपने आप आ जाएगा। आपको नौकरी पर रखने के बाद एक बंद पड़ी कंपनी भी चल सकती है।
11वें घर का शनि
आपका सब्र संतोष ही आपकी सबसे बड़ी शक्ति है और जिम्मेदारी की भावना के साथ आप लंबे समय तक काम कर सकते हैं और एक बड़ा साम्राज्य स्थापित करने में शनि आपकी हर संभव सहायता करेगा।
11वें घर का राहु
आपके जीवन में आगे बढ़ाने के बार-बार अवसर आते जाते रहेंगे और अनेक बार आपने नोटिस किया होगा कि अगर आपने हां कर दी होती तो आप बहुत बड़ी कुर्सी संभाल कर बैठे होते। आपका विवेक ही आपके चरित्र की शक्ति बन गया है।
0 Comments