जब प्रसन्न होता है यह स्थान
दुनिया में ऐसा कोई नहीं होगा जो आपके लिए अपना पैसा खर्च करने को तैयार ना हो जाए। बल्कि लोग आपके कुछ मांगने की प्रतीक्षा करेंगे और देर नहीं करेंगे आपको देने में क्योंकि वह चाहते हैं आप कुछ मांग करें। क्योंकि मांगने में पराधीनता होती है।
जब यह स्थान अप्रसन्न हो
एक बार आपने किसी की पराधीनता स्वीकार कर ली तो एक दिन आएगा जब आपको एक ऐसा काम दिया जाएगा जिसे करने में आपको कष्ट होगा परंतु आप वह कर जाएंगे मुसीबत यहीं खत्म नहीं होती बल्कि यहीं से शुरू होती है।
आपकी सबसे बड़ी मजबूरी
आपकी सबसे बड़ी मजबूरी यह है कि आपने अब तक जो इज्जत कमाई है वह दांव पर लग चुकी है। अब जिंदगी का एक ही लक्ष्य है चैन की नींद सोना जबकि पहले यह नींद आपको उपलब्ध थी।
जब यह स्थान बलवान हो
आपको नोट दिखाई नहीं देंगे क्योंकि आप चाहते हैं कि इशारों से काम हो बिना नोट दिखाए। आप चाहोगे कि ज्यादा से ज्यादा आपके काम पैसे के बल पर हो जाएं और ऐसा हो जाएगा।
अनेक ग्रह इस स्थान में
आप जितना पैसा खर्च करेंगे उतना और आ जाएगा बल्कि आपको पैसा खर्च करने का बहाना चाहिए आपके पास पैसा अपने आप आ जाएगा। आपकी इनकम बहुत कम होगी परंतु जब जरूरत बड़ी होगी तो बड़ा पैसा आएगा अपने आप।
आपके खर्च आपकी शान है
पाप ग्रहों का बारहवें घर में होना आपके जीवन के निरर्थक होने का प्रतीक है। कितना सोचते हैं आप किसी काम को करने से पहले? जीवन कितना सो कर गुजार दिया और कितना सोचकर गुजार दिया। नींद सपने और काम न करने के बहाने के सिवाय आपकी जिंदगी में कुछ नहीं बचेगा।
धर्म की हानि
दो या दो से अधिक पाप ग्रह 12वें घर में तो धर्म की हानि आपके जीवन से ज्यादा कहीं और नहीं होगी। आपके आस पास अधर्म का वातावरण रहेगा। आप रोक न पाएंगे। पाप और पुण्य भी भाग्य का दरवाजा खटखटाते हैं। आप पर निर्भर करता है कि आप उसे भीतर आने दें या नहीं।
दो या दो से अधिक शुभ ग्रह
बारहवें घर में शुभ ग्रह पुण्य का खजाना है जो आप इसी जीवन में प्राप्त करेंगे। अपने पैसे से दूसरों का घर भरते रहेंगे परन्तु आपके भण्डार कभी खाली नहीं होंगे। आपके आश्रित आपकी उम्र के साथ साथ बढ़ते जायेंगे। आपका जीवन परोपकार का एक मॉडल बनकर रह जायेगा।
दो या दो से अधिक शुभ ग्रह
12वां बहुत कुछ बता देता है आपके बारे में। जब आप किसी दैवज्ञ को कुंडली दिखाते हैं तो 12वां बता देगा आपका खानपान कैसा है और कैसा होना चाहिए। आपका जीवन लक्ष्य क्या है और क्या होना चाहिए। आपकी मजबूरियां यहाँ से दिखती हैं। आपकी कमजोरियां साफ दिखाई देंगी यहाँ से। आपकी प्रतिष्ठा सामने से जो भी हो आप अंदर से कैसे हैं ये साफ़ दिखाई देगा। आपका चरित्र जो आप स्वयं नहीं जानते यहीं से पता चलेगा।
0 Comments