खजानों से भरा स्थान
कुंडली के आठवें घर से लोग मृत्यु और मृत्यु के कारण का विचार करते हैं परन्तु जितना आप मृत्यु से दूर भागोगे उतना ही अपने आपको धोखा दोगे क्योंकि कुंडली का यह स्थान इतने खजानों से भरा है जितने आपने देखे भी ना होंगे।
इनकी अलग ही दुनिया है
और PHD या IAS की तैयारी करने वाले और सरकारी नौकरी के लिए जो अपनी जान को भी दाँव पर लगा देते हैं उनका है यह स्थान। आपकी अलग ही दुनिया है परंतु वो दुनियाँ इस स्थान से जुदा नहीं है।
आपका जुनून आपकी लगन
कुंडली का आठवाँ घर आपके उस जुनून का है जिसकी वजह से आप पर सफलता प्राप्त करने की धुन सवार है जिसकी वजह से आपका जीवन चल रहा है और जीवन के प्रति आप जितने संवेदनशील हैं दुनिया में और कोई नहीं हो सकता जीना आपका जीना है बाक़ी लोग तो टाइम पास कर रहे हैं
विवाह के बाद शुरू होता है 8वाँ घर
अगर आपने अच्छे से पढ़ाई नहीं की है अगर आपने पढ़ाई में केवल टाइमपास किया है और ज़रूरत के मुताबिक़ नंबर आए हैं तो इस स्थान के लाभ आप नहीं ले सकते। यह स्थान तो सरस्वती की पूजा से जागता है।
एमरजेंसी वाले रिश्तेदार और असली सगे
आपके दूर के रिश्तेदार या आस पास के वो लोग इसी स्थान से संबंधित है जो केवल एमरजेंसी में आप को मिलते हैं। मृत्यु के समय कंधा देने वाले लोग और अपने वो सगे सम्बंधी जो आपके जीवन से सीधे सीधे जुड़े हैं। आपका नॉमिनी या फिर आप जिसकी नॉमिनी है इसी स्थान से संबंधित है।
आठवें घर का सूर्य
पिछले जन्मों के अधिकतर पुण्य आपको इस जन्म में ढेर सारी बौद्धिक क्षमता और प्रबल आत्मा के रूप में मिले हैं। आपके चेहरे का तेज और बालों की समस्या में इसका सुबूत है।
आठवें घर का चंद्रमा
भावनाएँ ही हैं जो व्यक्ति को कमज़ोर बनाती हैं इसलिए एक दिन आप सभी भावनाओं का त्याग कर देंगे।
आठवें घर का मंगल
बचपन और जवानी की दुर्घटनाएँ आपको जीवन के प्रति कठोर बना देगी।
आठवें घर का बुध
आपकी लेखन क्षमता का लोहा आपके शत्रु भी मानने को तैयार है इसी में आगे बढ़ते रहे।
आठवें घर का गुरु
तुच्छ लगेंगे आपको वे सभी लोग जो आपके आस पास रहते हैं क्योंकि उनका ज्ञान का लेवल आपसे बहूत कम है कभी कभी लगेगा कहाँ आ गए आप।
आठवें घर का शुक्र
या तो आप दिखते सुंदर है या फिर आपके विचार सुंदर है परंतु जो आठवें घर में शुक्र लेकर पैदा हुआ हो वो न सिर्फ़ सुंदर है बल्कि ज्ञान से भी धनी है। और यदि आप सरस्वती की साधना करें तो बहूत जल्दी कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
आठवें घर का शनि
लंबी बीमारी अवश्य देगा परंतु आपको मरने नहीं देगा।नौकरी में तरसायेगा ज़रूर परंतु बेरोज़गार नहीं रहेगा।
आठवें घर का राहु
बहूत अच्छा होगा यदि आप पढ़ाई जीवन भर करते रहें क्योंकि यही एक रास्ता है राहु से बचने का। आप किताबें लिखना शुरू कर दो।
0 Comments