जोड़ी
जिन लोगों की जन्म कुंडली में शुक्र और बृहस्पति एक साथ या शुभ होते हैं उनकी जोड़ी आदर्श होती है जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं।
अगर बृहस्पति पर राहु का प्रभाव हो तो ये जोड़ी
कइयों के आँख की किरकिरी होती है। जब तक ये दोनों अलग नहीं हो जाते लोगों को खटकते रहते हैं।
अलग होने के बाद कइयों के दिल को ठंडक पहुँचती है।
और इत्तिफ़ाक़ ऐसा कि बिना किसी बात के इन्हें अलग होना या रहना ही पड़ता है।
अभी विश्वास नहीं होगा परंतु तीसरे का प्रवेश होने के बाद बाक़ी तो सब बहाने बनते हैं इसलिए तीसरे का प्रवेश होने ही ना दो आपसी बातें आगे शेयर मत करो।
जिनके साथ ऐसा हो रहा है उन्हें ये उपाय अवश्य करना चाहिए कम से कम अलग होने से पहले।
आपकी जोड़ी को नज़र न लगे
उपाय
एक चाँदी के हाथी का जोड़ा स्टील के बर्तन में रखकर ऊपर से पानी डाल दें और इस पानी को रोज़ बदलते रहें। इसे हमेशा बेडरूम में रखें।
0 Comments