Call - +91-8929187187

परख

पहले घर का राहु है तो

प्रेम की परख मत करना कभी परीक्षा मत लेना। अगर सच्चा ना हुआ। एक हवा का झोंका सहन नहीं कर पाएगा।

झूठ सच

दूसरे घर का राहु है तो

अपने पार्टनर की हर बात को गंभीरता से मत लेना हो सकता है वो आपके लिए झूठ बोले परंतु आपको प्राप्त करने के लिए वह कुछ भी करेगा।

शक्ति

तीसरे घर का राहु है तो

आपके जीवनसाथी के पास शक्ति अनंत है जब तक आपके साथ वो खड़ा है कि आपको कोई भय नहीं।

परवाह

चौथे घर का राहु है तो

आपको अपने पार्टनर से कम उसके माता पिता से अधिक काम है। प्रेम आकर्षण सब उन पर निर्भर होगा।

मायावी

पांचवें घर का राहु है तो

सच को झूठ – झूठ को भी सच साबित कर देगा आपका पार्टनर और आपकी बोलती बंद हो जाएगी।

अनजाना डर

छठे घर का राहु है तो

जरूरत से ज्यादा डरेगा आपका साथी। उसे आपकी आपसे ज्यादा फ़िक्र रहेगी।

LOYAL?

सातवें घर का राहु

शादी किसी और से प्यार किसी और से करवाता है। अगर प्यार भी अपनी पत्नी या पति से करेंगे तो दूर रहना पड़ेगा।

एहसान

आठवें घर का राहु

अपनी ससुराल का दुश्मन होगा या दुश्मन ससुराल वाले होंगे। अगर विकल्प हो तो शादी से पहले ही ससुराल पर एहसान कर दो।

रहस्यमय

नौवें घर का राहु

जीवन साथी की जानकारी के बाहर बहुत सी रहस्य की बातों का परिचायक है। फिर भी भगवान् से डरने वाला होगा।

प्रारब्ध

दसवें घर का राहु

ऐश की जिंदगी देता है। आप अपने साथी को कितना ही कंट्रोल कर लो उसके पास खिंची चली आएगी माया।

ईमान

11वें घर का राहु

नजर इधर उधर जायेगी परन्तु अपने जीवन साथी से बहुत डरेगा और प्रेम उसी को करेगा।

प्रेम की सजा

12वें घर का राहु

एक सजा है। प्रेम की सजा और वो भी उम्र कैद। अपने साथी के लिए उम्र भर तरसते रहने की सजा है।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *