Call - +91-8929187187

क्यों है इश्क़ का दुश्मन

हुआ कुछ यूँ कि बृहस्पति के पुत्र कच और देवयानी के प्रेम को शुक्र ने तो मंज़ूर कर लिया था और अंत तक बृहस्पति के पुत्र कच ने मंज़ूर नहीं किया तभी से बृहस्पति को इश्क़ का दुश्मन समझा जाता है क्योंकि बृहस्पति के कहने पर ही कच शुक्राचार्य के पास गया था।

बहूत अच्छा हो बृहस्पति

अगर आपकी जन्मकुंडली में बृहस्पति ग्रह बोहोत अच्छा है तो आप हमेशा क़ानून का पालन करेंगे और अपने आश्रित लोगों को भी क़ानून के प्रति सजग बनाएंगे

दो नम्बर की कोई भी चीज़ आपके पास नहीं होगी और न ही आप इसमें विश्वास रखेंगे।

बहूत ख़राब हो बृहस्पति

तो वो चाहे कितना ही सिंपल काम क्यों न हो आपका ध्यान उसे दो नम्बर से करने की ओर जाएगा

क्योंकि क़ानून व्यवस्था की खामियों आपको पता है और आप भुक्तभोगी होने के कारण कोई रिस्क नहीं लेना नहीं चाहते

बहूत अच्छा बृहस्पति

आपके चरित्र पर कभी दाग नहीं होगा और न ही की किसी क़ानूनी मामले में आपको सज़ा होगी

जब भी ऐसा कोई परिस्थितियां बनेंगी तब आप से पहले आपके रक्षक उस परेशानी को सुलझाने में आपकी मदद करेंगे

उच्च बृहस्पति

आपको कोई गंभीर बीमारी नहीं होती बल्कि चोट लगने से पहले ही आप संभल जाएंगे

अधिकतर आपको पेट से संबंधित बीमारियां होंगी। आपकी अधिकतर बीमारियाँ बिना दवाई के ठीक हो जाती हैं। इसलिए दवाई लेने की आदत नहीं होगी सबसे बड़ी बात है आप प्रेम प्यार के चक्कर में नहीं पड़ेंगे

आपके जीवन में आपकी इज्ज़त आपका परिवार आपका पैसा आपकी प्लानिंग आपका Future यह सब प्रेम प्यार से कहीं अधिक मूल्यवान है

नीच बृहस्पति

एक तरफ़ा प्रेम के लिए ज़िम्मेदार रहेगा।

प्राकृतिक आपदा विपदा मैं आप पर संकट हो सकता है। आपको उससे प्रेम होगा जिसे आप कह भी नहीं सकते है मिलना तो दूर की बात है।

बुरे बृहस्पति का उपाय

प्रतिदिन मंदिर या धर्म स्थान की चारदीवारी के भीतर बैठना 40 दिन तक

सच्चाई की लड़ाई में किसी का साथ देना अपना वादा निभाना। अपनी इज़्ज़त को जान से ज़्यादा प्यार करना। किसी की कॉपी न करना ये सब बृहस्पति के उपाय हैं।

अपने जीवन में किसी ग़रीब विद्यार्थी की शिक्षा का ख़र्च उठाऐं।

किसी भी परिस्थिति में किसी पर झूठा मुक़दमा ना करें अगर किया है तो माफ़ी माँग लें हर्ज़ाने के साथ। अच्छा बनने की कोशिश न करें। उपकार करें और भूल जाएं इसे आदत बना लें।