नमक मिर्च चेक करने के लिए खाने को जूठा करना जितना जल्दी हो सके छोड़ दो। जूठन मतलब राहु और पकता खाना मतलब ऊर्जा या सूर्य। आप सूर्य को राहु से ग्रहण लगा रहे हैं।
रोटी यदि बच जाए तो पक्षियों में डाल दो या उसे किसी दिन साफ चलते पानी में बहा दो लेकिन कूड़े के हवाले मत करो। रोटी मतलब अन्न या सूर्य – पक्षी मतलब बृहस्पति – पानी मतलब चन्द्रमा और कूड़ा मतलब राहु केतु।
आटा यदि बच जाये या प्रयोग में ना लेना हो तो उसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाकर रख लो और जब समय लगे साफ चलते पानी में बहा दो। आटा यानि सूर्य और पानी यानि चन्द्रमा। चलता पानी यानी एक्टिवेट। सूर्य और चन्द्रमा एक्टिवेट।
भरे गिलास को जूठा कर के बचे पानी को फेंक देने से अच्छा है कि उतना ही पानी लें जितना जरूरी है अगर बच गया तो किसी बर्तन में सहेज कर रख लें और जरूरत पड़ने पर प्रयोग में ले लें।
पानी की इस बर्बादी को रोकने से चंद्र को कुंडली में बल मिलेगा। जूठा यानि राहु और पानी यानि चंद्र। बर्बाद यानि शनि।
खाना बहुत बच जाए तो जरूरतमंद को खिला दो। यह मंगल को और बर्बाद होने से बचाने के लिए है। बचा खाना यानि बरकत = बृहस्पति। बर्बादी यानि शनि। बरकत बृहस्पति + जरूरतमंद-शनि = शनि बृहस्पति एक्टिवेट।
थाली आपके सामने आ ही जाए तो किसी चीज को ठुकराओ मत बल्कि बाद में कम खा लेना या फिर उसे बाद में खाने के लिए सहेज लो। ठुकराना मतलब नीच का सूर्य होता है। अन्न को ठुकराना यूँ भी ठीक नहीं है। इंकार करके जो बाद में चीजों को खा लेते हैं उनकी कुंडली में नीच का सूर्य एक्टिवेट है।
फलों को खराब होने से पहले ही बचा लो आपकी कुंडली का बुध भी खराब होने से बच जाएगा। फल और सब्जियां मतलब बुध और केयर अर्थात बुध। बुध को एक्टिवेट करने का सरल उपाय।
फल सब्जियों के छिलके कूड़े में फेंकने की बजाय यदि किसी जानवर को देने के लिए आप रख लेंगे तो निरंतर इस उपाय से कुंडली के चौथे घर को बल मिलेगा। क्योंकि फल या छिलके यानि बुध + चौपाये या चार टांगों वाले जानवर मतलब चौथा घर। आप बुध को चौथे घर में स्थापित कर रहे हैं। इसके आश्चर्यजनक परिणाम होंगे।
थाली में जूठा भोजन छोड़ने वालों के लिए है यह बात की लगातार ऐसा करते रहने से कुंडली का दूसरा घर कितना ही अच्छा क्यों ही आप लेकर पैदा हुए हों एक दिन नीच का हो जाएगा और इसे भोगना ही पड़ेगा। किसी न किसी जन्म में।
किसी और को अपनी जूठन देने वाले लोग अपने जीवन में किए अच्छे कार्यों का फल भी अनजाने में दूसरों को दे देते हैं। इस बात की तस्दीक करो कि आपने जो खाना छोड़ा था वह झूठा नहीं किया गया था। इसलिए बड़े बर्तन में निवाला लगाकर नहीं खाया जाता है।
रोटी से घर का हॉटकेस कभी खाली मत छोड़ना। आपकी रसोई में कम से कम आधी रोटी हमेशा पड़ी रहनी चाहिए। इकट्ठे तीन रोटी किसी को थाली में परोस कर मत दो। रात को झूठे बर्तन रसोई में छोड़कर सोने के लिए चले जाना से जो भी लोग लगातार करते हैं अपने भविष्य को आगे कांटे बो रहे हैं।
जो आपके जूठे बर्तन मांजता है उसे जीवन में हमेशा सम्मान देना। बिना नहाए भोजन पकाने से बरकत में कमी आती है। रसोई से शराब को हमेशा दूर रखो।
एक चीज होती है खाना खराब होना और दूसरी होती है खाने को खराब होने से बचा लेना। जो खाना है वो ऊर्जा है मतलब सूर्य। खराब खाना मतलब सूर्य और राहु। खराब होने से बचाना मतलब सूर्य और बृहस्पति का मेल।
0 Comments