राहु
ये आपकी तरक़्क़ी से हैरान नहीं होते क्योंकि ये ये दूसरों को हैरान करने के लिए पैदा हुए हैं।
ऊँची बातें
इनकी बातें हमेशा ऊँची रहती है फिर चाहे आप कितनी भी ऊँची बात करें यह उससे भी ऊँची बात बताएंगे।
बड़े वादे
हज़ार बार इन्होंने वादे तोड़े होंगे परन्तु फिर भी आप हमेशा इनकी बातों में आ जाते हो और एक उम्मीद जग जाती है।
भगोड़े
साथ देने की बात कहेंगे और कभी साथ दिया भी होगा परंतु ख़तरा होने पर यह सबसे पहले भाग जाते हैं। इन पर ख़तरा होने पर यह सबसे पहले भाग जाते हैं।
सिफ़ारिश
इनकी सिफ़ारिश पर अगर कुछ ख़रीद लिया तो उस चीज़ से बड़ा धोखा खाओगे।
हाज़िरी
इनके आने और जाने का कोई समय नहीं हमेशा अचानक आएंगे और तय समय से पहले चले जाएंगे।
आकर्षण
सबसे बड़े धोखेबाज़ और इतने सारे अवगुण होने के बावजूद भी आपके जीवन में जब भी ये आते हैं आप ख़ुश हो जाते हो ऐसा राहू का जादू है।
0 Comments