अनैतिक धन
जहाँ पर राहु कुंडली में बैठा होता है या वहाँ से संबंधित मामलों में जातक को अनैतिक धन मिलने की उम्मीद रहती है।
प्रथम स्थान
शरीर पर्सनालिटी प्रभाव और के दबदबे का इस्तेमाल करके किसी से धन प्राप्त करने का योग। राहु शुभ होने पर बिना कोशिश के धन आएगा।
दूसरा स्थान
परिवार या परिवार के किसी सदस्य पर धन के लिए निर्भर रहना आपकी क़िस्मत होगी।
तीसरा स्थान
भाई बहन दोस्त मित्र रिश्तेदार और संगी साथियों की कृपा पर निर्भर रहना अशुभ राहु की निशानी होगी और राहू शुभ होने पर इनमें से किसी से भी बिना माँगे धन दिलाएगा।
चौथा घर राहु
अपने माता पिता और ससुराल पर आजीविका के लिए निर्भर रहना राहू चौथे की निशानी होगी। शुभ होने पर बिना माँगे धन मिलेगा।
पांचवा घर
प्रेमी या प्रेमिका पर शेयर मार्केट लॉटरी सट्टा आदि पर आपको निर्भर रखेगा आपका अच्छा राहु और अशुभ राहू इन्ही सब के माध्यम से आपका पैसा निकालेगा।
छठा राहु
सरकारी नौकरी अस्पताल दूसरों की बीमारी दूसरों का डर और दूसरों की श्रद्धा से धन मिलने की निशानी होगी और अशुभ रहा हूँ निशानी होगी और अशुभ राहु लगी लगायी नौकरी छुड़वा देगा।
7वाँ घर राहु
पति पत्नी या ससुराल पर आजीविका के लिए निर्भर रहना शुभ राहू की निशानी होगी। अशुभ राहु अपना कारोबार कराएगा जिसमें दो नम्बर का बिना टैक्स का पैसा शामिल होगा।
8वाँ घर राहु
घर से दूर ले जाकर पैसा कमाने की निशानी होगी सभी रिश्तेदारों से दूर भेजेगा। ससुराल के पैसे पर नज़र रहेगी।
9वाँ घर राहू
धर्म न्याय अन्याय मंदिर धर्म स्थान आदि के माध्यम से अच्छाई बुराई दिखाकर पैसा कमाने की निशानी होगी अशुभ राहू विदेश नहीं जाने देगा।
10वाँ घर राहु
अनेक प्रकार की गुप्त रीतियों से धन कमाने का हक़दार होगा कभी पता नहीं चलेगा किस प्रकार से पैसा आ रहा है परंतु कोई कमी ना रखेगा।
11वाँ घर राहु
चोर पे मोर बनाकर पैसा कमाने की निशानी होगी। डॉक्टर वक़ील पंडित साहूकार राजा रंक किसी को नहीं बख्शेगा सबसे पैसा वसूल करने की निशानी देगा।
12वाँ घर राहू
बचपन से ही घर के दूर रह कर पैसा कमाएगा पर किसी को ना बताएगा पैसा आया कहाँ से जहाँ से आएगा वही चला जाएगा। अशुभ राहु धन के ढेर पर बिठाएगा।
0 Comments