विवाह से नौ महीने पहले हर इंसान पर राहु का असर होता है। क्योंकि माया का एक पूरा का पूरा संसार इन नौ महीनो में व्यक्ति देख लेता है। जो लोग अजनबी होते हैं उन पर जरुरत से ज्यादा हो जाता है।
जो उनके बारे में अनुचित टिप्पणी करे वह शत्रु लगता है। ये नौ महीने इतने महत्वपूर्ण हैं कि हर कोई एक ही गलती करता है पर उससे सीखता कुछ नहीं।
परिवार की कमजोरियां
आप अपने घर के अंदरूनी मामलों की पूरी जानकारी अपने पार्टनर को दे देते हो ताकि आप उनका विशवास जीत सकें।
हसीन ग़लतफहमी
इन नौ महीनों में जो सुन्दर नहीं है वो आपको अति सुन्दर दिखाई देता है। दरअसल आपकी महसूस करने की क्षमता सिर्फ और सिर्फ आपके पार्टनर के लिए एकतरफा और पॉजिटिव हो जाती है।
बेहोशी की जिंदगी
आपके जागते हुए दिन का हर पल मनोरंजन से भरा होता है और जो बाकी का समय बचता है उसमे भी आप अपने मन के गुलाम होकर रहते हो।
इन दिनों में आपकी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण समय कैसे बीत गया ये आपको पता ही नहीं चलता। मैं इसी को राहु की माया का नाम दे रहा हूँ।
जिनका बृहस्पति कुंडली में अच्छी स्थिति में है वो लोग इस माया के भ्रम से बाहर निकल जाते हैं और राहु नामक राक्षस को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते।
भाग्य के गुलाम
बाकी के लोग पहले माया की गुलामी करते हैं फिर भाग्य के गुलाम होकर जिंदगी बसर करते हैं।
राहु के उपाय के लिए स्टील के बर्तन का उपयोग बंद कर दें। मिटटी के बर्तन का प्रयोग करें। सरस्वती की पूजा करें अर्थात हर दिन कोई न कोई धार्मिक किताब पढ़ें और इसे एक उपाय की तरह से करें। घर के भेदी न बनें। अपने थोड़े फायदे के लिए किसी का नुक्सान न करें। किसी की पीठ पीछे बुराई न सुनें और न करें। माथे पर हल्दी का तिलक प्रतिदिन लगाएं। रास्ते में पड़े पत्त्थर को इग्नोर न करें। कभी कभी परिवार में हर किसी को सरप्राइज में उपहार दें। ये तो सब हैं राहु से बचने के उपाय जो हर किसी को करने चाहियें।
अगर आपको अपनी कुंडली के राहु पर जरा भी शक है तो एक बार हमसे मिलकर या फोन पर बात करके इसका उपाय लें। क्योंकि हर उपाय हर किसी के लिए उतना ही प्रभावशाली हो इसकी गारंटी नहीं है।
0 Comments