कार्मिक बंधन
वो लोग जो बार बार आपसे दूर चले जाते हैं फिर किसी न किसी फ़ोर्स की वजह से वापस मिल जाते हैं।
आपके कार्मिक बंधन
आपके कार्मिक बंधन उनसे जुड़े हैं। इनसे आप रिश्ता तोड़ ना पाएंगे।
पिछले जन्मों के कर्ज़
वो लोग जो बार बार आपसे दूर हो जाते हैं फिर किसी न किसी फ़ोर्स की वजह से आप उधर ही जाना चाहते हो।
जेठ महीने की चौंकी
तेज गर्मी की वजह से जो लोग नहीं पहुँच पाए उनकी भी हाज़िरी मंज़ूर हो गई है।
जन्मों के कर्ज़
उनके प्रति आपके कुछ कर्ज़ बाक़ी है पिछले जन्मों के। वो अपनी वसूली करेंगे आपसे इस जन्म में लेकिन बदले में आपको कुछ दे ना पाएंगे। इनसे भी आप दूर न रह पाएंगे।
इसी जन्म के प्रतिफल
वो लोग जिनसे आप दूर भागना चाहते हो फिर किसी ना किसी फ़ोर्स की वजह से आप मजबूर होकर उन्हें अपनाते हो।
वो आपके पिछले जन्मों के बंधन नहीं बल्कि इसी जन्म के पुण्यों का प्रतिफल हैं। इन्हें भगवान ने आपके लिए नियुक्त किया है। इनसे आप दूर तो जाओगे परंतु की ज़िंदगी आसान न होगी।
वो लोग जो आपसे हर सामान लेते हैं और बदले में आपको थोड़ा ग़म थोड़ी बेरूखी थोड़ी नफ़रत और बहुत थोड़ा सा प्रेम दे देते हैं फिर भी आप उनके बिना जीने की कल्पना नहीं कर पाते।
जिनका देना है
पिछले जन्मों में जिस पर आपका अधिकार नहीं था। जो किसी दूसरे के हिस्से का था वह भरपूर आपने लिया अब इन लोगों के द्वारा उसकी आपको भरपाई करनी है। इनसे भी दूर जाना आपके वश में नहीं।
आपकी कमी पूरी करने वाल
वो लोग जिन पर आपको अटूट विश्वास है जो आपकी हर कमी को पूरा कर सकते हैं पर कोई फ़ोर्स है जो उन्हें हमेशा आपसे एक निश्चित फ़ासले पर रखती है।
फ़रियाद
उनके लिए आप फरियाद कर सकते हो कि आपके जीवन में उनका प्रवेश हो।
0 Comments