फेवरेबल शनि
कुछ खरीदो तो नया खरीदो
अगर शनि आपका वाकई शुभ है उसे जिंदगी में कभी पुरानी चीज मत खरीदना।
जब भी लेना नया लेना पुरानी चीज मत खरीदना कभी भी।
खराब शनि
सामान खरीदते समय
अगर शनि कुंडली में खराब है तो जीवन में कभी भी नई चीज मत खरीदना। कोशिश करना कि पुराना सामान खरीद कर काम चल जाये। आप देखेंगे कि आपका पुराना सामान अधिक समय चलता है।
खराब शनि के लक्षण
अगर शनि कुंडली में बाधक है अगर शनि कुंडली में Unfavorable है अगर शनि कुंडली में अशुभ है अगर कुंडली में शनि अस्त है शत्रु के क्षेत्र में है दुर्बल है मंगल के साथ है राहु के साथ है सूर्य के सामने है…
सूर्य के साथ है इनमें से कोई भी लक्षण हो तो आपके उज्जवल भविष्य में रुकावटें आएंगी ही आएगी और लास्ट स्टेज पर आकर आपके हाथ से अवसर फिसल जाते हैं Opportunities बिल्कुल Last Moment पर आपके हाथ से निकल जाती है
खराब शनि के उपाय
बच्चे खुशहाली का प्रतीक है। बच्चे भाग्य का प्रतीक है। बच्चे सूर्य का प्रतीक है। बच्चे चढ़ते सूरज का प्रतीक है और New Born बच्चे सौभाग्य प्रदायक होते हैं। उनका घर में होना ही सूर्य की प्रबल शक्ति को दर्शाता है। जिन्हें बच्चे आसानी से मिल जाते हैं निश्चित ही उनका सूर्य बड़ा प्रबल है।
शनि के उपाय
तो सूर्य की दिशा पूर्व होती है। New Born बच्चों का ऐसा चित्र तलाश करें जो की बहुत सुंदर हो। जिसमें बच्चा बहुत खुश हो और स्माइल कर रहा हो। ऐसे बच्चों का चित्र पूर्व दिशा में लगाएं।
पूर्व दिशा में बच्चों का चित्र
कुछ ही दिनों में देखोगे कि इस बच्चे की एनर्जी से आपकी कुंडली में सूर्य जागृत हो गया। हर महीने फोटो को रिप्लेस कर दो। फोटो पर धूल ना जमने दो और प्रतिदिन फोटो को देखते रहो। जीवन में सूर्य का प्रतीक सौभाग्य बनकर प्रकट हो जाएगा।
पूर्व दिशा में बच्चों के खिलौने
पूर्व दिशा में बच्चों के खिलौने स्थापित करें। और जब भी कोई बच्चा घर में आए उसकी दृष्टि पढ़नी चाहिए खिलौने पर। उसके मांगने पर खिलौना बच्चों को दे दो और उसके स्थान पर नया खिलौना लाकर रख दो। यह खिलौने चालू हालत में होने चाहिए।
जब भी घर में किसी बच्चे का आगमन हो तो यह खिलौने उसी के लिए है। जिस गति से खिलौने आपके बदलने शुरू हो जाए उसी गति से आपका सूर्य जीवन में जागृत होना शुरू हो जाएगा। सूर्य के जागृत होने पर शनि का कोप उतना असर नहीं करेगा।
0 Comments