Call - +91-8929187187

गर्लफ्रेंड अगर बुलाये

गर्लफ्रेंड अगर मिलने के लिए बुलाये तो कहता है तुमसे मिलने में कम से कम एक घंटा व्यर्थ जाएगा। अगर नहीं जाता हूँ तो उस एक घंटे में कितनी पढ़ाई हो जायेगी?

वही पल जिंदगी है

अगर एक दिन में चौबीस घंटे होते हैं तो उसमे से कितना आप जिए हो? जितना आप अच्छे से हँसे आनंद में रहे हो वही पल जिंदगी है बाकी तो सब टाइम पास है। ये होता है समय।

समय होता क्या है

समय होता क्या है सही मायनों में एक IAS को पता होता है। समय की कदर उसे मालूम होती है। अगर टॉयलेट में एक IAS के विद्यार्थी को टाइम ज्यादा लग रहा है तो मालूम है क्या करेगा ? सबसे पहले दवाई लेगा कि पेट ही साफ़ हो जाए और बार बार न जाना पड़े और उतना ही खायेगा जितना आसानी से पच सके।

वक्त बर्बाद

अगर लूज मोशन हो जाए तो टायलेट में बार बार जाने में वक्त बर्बाद होता है। उसे अगर खाना ठीक से पचेगा नहीं तो तुरंत दवाई लेगा। खाने पीने और पचाने में कितना श्रम लगता है उसे पता होता है। सवाल ही नहीं कि टाइम वेस्ट हो जाए।

तुम एक ज्योतिषी हो ?

तुम एक ज्योतिष के विद्यार्थी हो। तुमने सारी जिंदगी में जितनी किताबें पढ़ी हैं वो एक महीने में पढ़ कर उसका निचोड़ निकाल लेगा और तुम्हें ही पढ़ा देगा। रिसर्च की तुलना भी तुम उसकी पढ़ाई के साथ नहीं कर सकते। क्या मैंने सही कहा?

कंसन्ट्रेशन

कंसन्ट्रेशन ऐसी कि अगर भूत प्रेत इनके सामने आ जाए तो कहेगा कि दो मिनट रुक जाओ मैं तुम्हारी तरफ बाद में देखता हूँ वर्ना मेरा Concentration टूट जायेगा।

एक सफल IAS

Short में कहूं तो IAS एक चलती फिरती किताब नहीं बल्कि एक लाइब्रेरी होता है। अगर उसे समझना है तो आपको खुद एक सफल IAS बन जाना पड़ेगा नहीं तो आप एक कल्पना ही करते रहो बस।

IAS सरस्वती का उपासक

किसी भी उपाय से IAS बना नहीं जा सकता क्योंकि जहाँ सरस्वती का सवाल आता है वहां देवी देवता नाग किन्नर गन्धर्व और राक्षस इन सबकी शक्ति काम नहीं करती बल्कि नतमस्तक ही होती है। IAS सरस्वती का उपासक होता है। इस तरह से पढ़ाई की तो वो भी एक पूजा है साधना है।

एक IAS बनने के योग

एक IAS बनने के योग छठे घर से प्रारम्भ होते हैं और वहीँ समाप्त हो जाते हैं। बाकी तो बस एक तरह की साधना है। एक निश्चित अवधि तक अगर एक मंत्र को पढ़ा जाए तो वो सिद्ध हो जायेगा। एक IAS के विद्यार्थी की उपासना आप और हम से कहीं अधिक होती है।

उपरोक्त बातें मैंने अपने अनुभव के आधार पर लिखी हैं यदि कोई आपत्ति हो तो अग्रिम क्षमाप्रार्थी हूँ।